खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।विधानसभा क्षेत्र के छापोली गांव में युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व तहसीलदार मंगल सैनी का नागरिक अभिनंदन किया। मंगल चंद सैनी ने सर्व समाज के युवाओं को साथ लेकर विधानसभा में जगह-जगह जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ युवा टीम मंगल चंद सैनी का प्रत्येक गांव में नागरिक अभिनंदन कर रहे हैं। पूर्व तहसीलदार मंगल सैनी ने प्रशासनिक सेवा देने के बाद अब जनता की सेवा करने की ठान ली है। मंगल चंद सैनी ने कहा एक योग्य उम्मीदवार की निर्वाचित होना चाहिए। जो जनता के हित में और निष्पक्ष जनता की सेवा कर सके इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंगल चंद सैनी का साफा एवं माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया इस अवसर पर हंसराज वर्मा, रामचंद्र सैनी, कृष्ण वाल्मीकि, हवलदार समंदर सैनी, मुकेश सैनी, राजेश सैनी, पंकज सैनी, सुरेन्द्र शेखावत, मोहित शर्मा, रवि कुमावत, अजय मीणा ,साजिद अली, दीपक शाह, प्रदीप सिंह ,रोहिताश गुर्जर, सहित अनेक लोग मौजूद थे