खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। पशुओं पर क्रूरता करने के मामले में खेतड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि एक गाड़ी में भेड़ बकरियों को भरकर दो व्यक्ति नीमकाथाना की तरफ से आ रहे थे जिनको पुलिस ने बबाई बाईपास पर रुकवा कर गाड़ी में भरी 84 भेड़ बकरियों को मुक्त करवाया और हरियाणा के जींद जिले के निवासी सुरेश धानक और वेदपाल को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।