खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । उपखंड क्षेत्र के महपालवास गांव में पेयजल संकट गहराने लगा है। पेयजल के लिए ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है। गांव के मनीराम ,होसियार सिंह ,भूपसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलदाय विभाग के अथूणे कुए का पानी निचे जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा इसको गहरे करने का काम शुुरु किया गया जिससे लोगों को राहत दिखाई पड़ी परंतु मशीन लगाने के दो रोज बाद ही बोरिंग खुदाई कार्य के दौरान पाईप टूट गए। जिसके बाद से ही कर्मचारी व मशीन ऑरपरेट इसे छोडक़र यहां से चले गए। करीब सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई संभालने वाला नही आया। वही गांववाले कुए की पेयजल टंकी जर्जर होने के कारण पानी की समस्या और अधिक बढ़ गई है। ग्रामीणों की समस्या पर जानकारी देते हुए सरपंच रणवीर नाड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के निजात के लिए ग्राम पंचायत 3 लाख रुपए की लागत से पुरानी पेयजल की टंकी को तोड नई पेयजल टंकी दूबारा बनाने का काम कर रही है। नाड़ा ने बताया कि मशीन कार्य के लिए विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी गई तो अधिकारियों ने उनके पास पाईप टूटने व काम रुके होने की जानकारी नही होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
इनका कहना है
महपालवास गांव में कुँए की खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया था। मशीन में तकनिकी खामी आने से पाइप टूट गई थी। उसे ठीक करा कुँए की खुदाई करा कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या से निजात दिला दी जाएगी। नए काम में समय तो लगता है।
घड़सीराम ,सहायक अभियंता जलदाय विभाग सूरजगढ़