Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएलजी की बैठक में सिंघाना सर्किल से ब्रेकर हटाने की मांग

खबर - हर्ष स्वामी 

खेतड़ी नगर -थाना परिसर में गुरूवार देर शाम को थानाधिकारी किरणसिंह यादव की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक हुई। थानाधिकारी यादव ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए उसकी सूचना पुलिस को दे। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने सिंघाना सक्रिल पर लगे हुए ब्रेकर को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आए दिन हादसे होते रहे है। साथ ही नानूवाली बावड़ी से खरकड़ा-जसरापुर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ जंगली किकर लगी हुई है उन्हे कटवाने व गोठड़ा की नालियों की सफाई करवाने की मांग की। इस संबंध में थानाधिकारी ने ब्रेकर हटवाने के लिए पीएचडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा कर ब्रेकर हटाने का आश्वासन दिया। इस मौके एएसआई सुभेसिंह, नंगली सलेंदीसिंह सरपंच प्रतिनिधि अनिलसिंह, बडाऊ पूर्व सरपंच फतेसिंह शेखावत, पुष्पेंद्रसिंह, रसुलपुर सरपंच छोटूराम जांगिड़, शमसेर चौधरी, बनवारीलाल फागनाा, घीसाराम मीणा सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद थे।