Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेयजल की नई पाईप लाईन डालने की मांग

नवलगढ़। नेता गली विकास समिति ने नानसा गेट स्थित नेता गली में पेयजल की नई पाईप लाईन डालने की मांग की है। सोमवार को नेता गली विकास समिति के सदस्यों ने उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महेन्द्र चेतीवाल को अधिशाषी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त गली में पेयजल सप्लाई हेतु डाली गई पाईप लाईन काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी है। जिससे आये दिन पाइप लाईन जगह जगह से टूटती रहती है और पेयजल सप्लाई बाधित होती रहती है। इस कारण समस्त मौहल्ले वासियों को आये दिन पेयजल से वंचित रहना पड़ता है। अतः उक्त गली में शीघ्रातिशीघ्र नई पाईप लाईन डलवाकर जनता को राहत प्रदान करे। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उक्त गली में सीवरेज का कार्य चल रहा है, जो कि जल्द ही पूर्ण होने वाला है। पाईप लाईन भी साथ ही डाल दी जाएगी तो रोड़ को अनावश्यक रूप से दुबारा तोड़ने की जरूरत नही पड़ेगी। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश जोशी, विमल बेरीवाल, संतोष कुमार शर्मा, गोविन्दसिंह शेखावत, प्रमोद शर्मा, रघुनंदन कौशलका, मुकेश शर्मा व राम मोहन सेकसरिया आदि शामिल थे।