खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड के ढाका मांडी गांव में शनिवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में बच्चों को आठ साइकिल एवं तीस पोशाक वितरित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग लाल शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में सुशील अग्रवाल एवं अमर सिंह रहे नौवीं क्लास की छात्राओं को सरकारी योजना के तहत आठ साइकिल वितरित की गई इसी के दौरान हरि सिंह ढाका शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीर्र दवारा विद्यालय के तीस बच्चों को अपनी तरफ से स्कूल ड्रेस वितरित की गई