खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -क्षेत्र में मानसून की बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही अब पहाडियो का मलबा भी बारिश के साथ सड़क पर आने लगा है। मामला है खेतड़ी-सिंघाना मुख्य सड़क का जहां शुक्रवार को हुई करीब आधे घंटे बारिश के दौरान पहाड़ी का मलबा सड़क पर आ गिरा। जानकारी के अनुसार धोबी घाट के पास सड़क किनारे पहाड़ी से बडे-बडे पत्थर बारिश के साथ नीचे आ गिरे, गनीमत रही कि पत्थर गिरने के दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बारिश के दौरान सड़क पर गिरे पत्थरों के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया तथा काफी देर बाद सड़क से मलबा हटाने पर ही वाहनों का आना-जाना हो सका। खेतड़ी में शुक्रवार को 25 एमएम जोरदार बारिश हुई।