Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस द्वारा जब्त आठ हजार लीटर शराब का जेसीबी के सहारे किया निस्तारण

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पुलिस द्वारा जब्त शराब का आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा गुरूवार को निस्तारण किया गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से गढ्ढा खोदकर जब्त शराब का निस्तारण किया। थानाधिकारी हरदयालसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान के तहत माल गोदाम में रखी आठ हजार लीटर शराब का निस्तारण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह राठौड ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब काफी पुरानी हो चुकी है, इस शराब का फैसला न्यायालय में भी हो चुका है। उन्होनें बताया कि खेतड़ी पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब में अधिकतम मात्रा में हरियाणा निर्मित है इनमें देशी, बीयर व शराब की बोतले है। शराब का ज्यादा पुराना हो जाना नुकसानदा है। इसलिए खेतड़ी नगरपालिका के कर्मचारियों व जेसीबी की मदद से गढ्‌ढे में शराब का कचरा कर उसे दबाकर निस्तारण कर दिया है। इस मौके पर आबकारी सीआई मोहनसिंह, माल गोदाम इंचार्ज भोमसिंह, महेंद्र सिंह, एचसी रणवीर सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे।