खबर - पवन शर्मा
पुलिस की जाँच में नहीं मिले ऐसे कोई सबूत
सूरजगढ़-थाना इलाके के जाखोद गांव के दो युवको ने कुछ लोगो के खिलाफ उन पर गाडी दौड़ाने का प्रयास करने व फायरिंग करने के संबंध में थाने में परिवाद दिया है। जानकारी के अनुसार जाखोद गांव के संजय कुमार व अजित सिंह ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया की गुरुवार रात्री को वे लोग जाखोद बणी में स्थित मंदिर से जाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान किशोरी सिंह ,सत्यवान ,राठियो की ढाणी निवासी शेरसिंह उर्फ़ भुनिया ,लोटिया निवासी विजय यादव, कुलदीप ,ओमेंद्र व अन्य लोग दो गाड़ियों में आये और उनके पीछे गाड़िया दौड़ाई वे अपने आप को बचाते हुए गांव की गलियों से निकल गए आरोपियों ने गांव में फायर कर उन्हें अपशब्द कहे। वही घटना की जांनकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस भी मोके पर पहुंची और पुलिस ने मौजूद लोगो से मामले की जानकारी लेते हुए घटना स्थल की जाँच की। जाँच के दौरान पुलिस को घटना स्थल पर किसी भी प्रकार के फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले।
इनका कहना है
जाखोद गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे और वहां घटना स्थल का बारीकी से जायजा लेने के साथ साथ मौजूद लोगो पूछताछ की गई तो वहां पर ऐसी घटना का कोई सबूत नहीं मिला।
कमलेश चौधरी ,थानाधिकारी सूरजगढ़