खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। थाना इलाके के झांझोतियो की ढाणी के पास मंगलवार देर शाम मिले मृतक के शव का पुलिस ने चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार झांझोतियो की ढाणी गांव निवासी हवासिंह मंगलवार सुबह अपने खेत में बिजाई करने की कह कर घर से निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने खेतो की ओर गए तो उन्हें खेतो के पास कच्चे रास्ते में हवासिंह का शव पड़ा मिला। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले चिड़ावा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखाया जहां बुधवार को पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलने पर चिड़ावा वृताधिकारी सौरभ तिवाड़ी ने मौके का जायजा ले परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। मामले पर जानकारी देते हुए सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि मृतक हवासिंह के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले है। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगा। पुलिस ने मृतक के भाई ईश्वर सिंह की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।