खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे में भाजपा सरकार के राज में बने गौरव पथ वह नालों की पहली बारिश ने पोल खोलकर रख दी। उदयपुवाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 1व 25 में बना गौरव पथ मैं लगी घटिया निर्माण सामग्री का नतीजा पहली बारिश में ही सामने आ गया। उदयपुरवाटी में हुई हल्की सी बारिश के साथ ही गौरव पथ के साथ बना नाला बारिश के पानी में बह गया। बारिश के पानी के साथ बह जाने के साथ ही गौरव पथ निर्माण में लगे घटिया निर्माण सामग्री का भी नतीजा सामने आ गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है घटिया सामग्री तो लगी है साथ ही नाले में लगे कच्चे पत्थर भी पानी के साथ बह गए। उदयपुरवाटी नगर पालिका प्रशासन की ओर से ठेकेदारों को करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया गया। जो गौरव पथ 6 महीने पहले बनकर तैयार हुई थी वह उखड़कर तैयार हो गया। नगरपालिका प्रशासन अब चुप्पी साधे बैठा है। जिस पर स्थानीय लोगों ने भी काफी आक्रोश व्यक्त किया है। नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता श्याम लाल सैनी ने कहा है जो भाजपा सरकार में काम हुए हैं। वह घटिया निर्माण सामग्री में निर्माण कार्य करवाए गए हैं जो मौसम की पहली बारिश नहीं इन की पोल खोलकर रख दी। करोड़ों रुपए के गौरव पथ के साथ बने ना लो को सही नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।