खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, बीसीएमओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर, रूपेंद्र सिंह शेखावत ने सम्मानित किया पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालयों की वजह सरकारी विद्यालयों में काफी अच्छा रहा है अब हर बिभा अभिभावक को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहिए क्योंकि यहां पर प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। अब क्षेत्र के 44 राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य मौजूद है वर्तमान सरकार ने क्षेत्र शिक्षा के लिए काफी उत्कृष्ट कार्य किया है। उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने संबोधित करते हुए कहा कि 5 जुलाई से शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। हर अध्यापक और अभिभावक इसमें पूर्ण भागीदारी निभाऐ और पूरी जिम्मेदारी के साथ सरकारी विद्यालय में नामांकन वृद्धि करवाऐ। क्योंकि सरकारी विद्यालय परीक्षा परिणाम देने में नंबर वन बन गए हैं।