Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस मुहीम से समाज में हरित क्रांति आयेगी साथ ही युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी- योगेन्द्र मिश्रा

नवलगढ़ -   झुंझुनू की लोकप्रिय सांसद सन्तोष अहलावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेड़ लगाकर जन्मदिवस मनाया गया । इस अवसर पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने सासंद महोदया को जन्मदिवस पर बधाई देते हुए उनके  द्वारा अपने जन्मदिवस पर चलाई गयी इस मुहीम को सार्थक और ऐतिहासिक मुहीम बताया , इस मुहीम से समाज में  हरित क्रांति आयेगी साथ ही युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी । इस अवसर ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री विनीत घोड़ेला , ओबीसी मण्डल अध्यक्ष रामधन खटाणा , आईटी सैल अरविन्द शर्मा , अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम भाटी , देवेंद्ररत्न , लालचंद , अरुण कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।