खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. पिछले सप्ताह भर से गर्मी व उमस से परेशान सिंघानावासियों को मिली राहत गुरूवार दोपहर को घंटेभर तक जमकर बरसात हुई जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सुबह से मौसम साफ बना हुआ था दोपहर को अचानक बादल आए और हवा के साथ बरसात शुरू हो गई करीब घंटेभर बादल जमकर बरसे जिससे कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। मैन बाजार से नारनौल सर्किल तक सडक़ पर चार-चार फुट पानी चढ़ गया जिससे दुकानों में पानी गया। दुकानों में पानी भरने से दुकानदार परेशान नजर आए। क्षेत्र के ढ़ाणा, भोदन, मुरादपुर, डुमौली, ईश्कपुरा सहित आस पास के गांवों में अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए वहीं मौसम खुशनुमा हो गया।