खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -गुरूवार शाम को बिसाऊ में यूथ लीडर इस्माईल तंवर के नेतृत्व में लखनऊ, मंदसौर, बाड़मेर, जयपुर में नाबालिग बच्चियों से की गई हैवानियत के विरोध में केंडल मार्च निकाला गया और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई । केंडल मार्च शहीद मुश्ताक खान सर्किल, बाईपास से मुख्य बाजार के गांधी चौक तक निकाला गया जहां से सभा में तब्दील हो गया । सभा को संबोधित करते हुए यूथ लीडर ईस्माईल तंवर व जगदीप सिहाग ने कहा कि तीन साल ,चार साल की बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले इंसान तो नहीं हो सकते, ऐसे लोगों को तो सरेआम फांसी दे देनी चाहिए । हम सबको मिलकर अपनी बच्चियों के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा । इस मौके पर जगदीप सिहाग,आबिद खोखर,नदीम महनसरिया, नाजिम, सिराज खान, इरफान खान, शकील डायर, वसीम खान, हारून मलिक , अब्दुल्ला, आरिफ सहित बड़ी संख्या में युवा केंडल मार्च में शामिल हुए।