Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अन्नपूर्णा दुध वितरण योजना का शुभारंभ कर नन्हे-मुन्हें बच्चो को पिलाया दुध

खबर - विकास कनवा 
सुरेश मीणा किशोरपुरा सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
मैंथ्स विषय में नामाकंन बढाने के लिए ग्रामीण हुए एकजुट
चंवरा:- किशोरपुरा के राजकीय सीनियर विधालय में अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत विधार्थियों को दुध वितरण किया गया वही सीनियर स्कूल में मैथ्स विषय में विधार्थियों का अधिका-अधिक नामाकंन के लिए एक समारोह रखा गया जिसमें मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, भींवाराम मेघवाल, प्रिंसीपल कपिल कुल्हरी, सरपंच प्रतिनिधी शिम्भुदयाल सैनी, कैप्टन चौथमल योगी, रतन सिंह शेखावत, रामजीलाल शर्मा अतिथि के रुप में मौजूद रहे! कार्यक्रम में शिक्षा व विधार्थियों के शारीरीक बोद्धिक मानसिक विकास पर चर्चा हुई! और सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की सराहना की! बाद में गांव के गणमान्य लोगो ने सरकारी विधालय के गिरते नामांकन की चिंता करते हुए लोगो को प्राईवेट स्कूलो से सरकारी स्कूलो में दाखिला दिलाने के लिए घर-घर में विधार्थियों के परिजनों व अभिभावको़ से सम्पर्क कर उन्हें सरकारी शिक्षा की गुणवता बताई जिस पर काफी अभिभावको ने अपने बच्चो को ग्याहरवीं कक्षा मे मैथ्स सांईस फैकल्टी में दाखिला कराने का विश्वास दिलाया! इस मौके पर सज्जन जागिड़, कैलाश नाई, नाथुराम नाई, रतन सिंह, गुगन कुमावत, हरिप्रसाद शर्मा, मदनलाल मीणा, श्रीराम कुमावत, शंकर सिंह, रुडमल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे!