वाटर कूलर का शुभारंभ
नवलगढ़ -लोहार्गल धाम सूर्यकुण्ड के पास सैनी धर्मशाला मुख्य रोड़ पर आज स्व बोयतराम जी (बबेरवाल) की स्मृति में बबेरवाल परिवार नवलगढ़ ने वाटर कूलर भेंट किया। वाटर कूलर का शुभारंभ भाजपा नेता रवि सैनी व सरपंच घासीलाल स्वामी ने किया। इस अवसर पर बसावा ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष बजरंग लाल सैनी, शहर महामंत्री मनीष विश्नोलिया, राकेश स्वामी (लोहार्गल), राकेश कुमावत, केशरदेव डीलर, परमेश्वर लाल,महेंद्र सैनी, देवराज सैनी, किशोर कुमार, मूलसिंह, प्रमोद कुमार,नागरमल, मुकेश कुमार, महेंद्र कुमार सैनी, सुनील कुमार, रामवतार सैनी, मनीराम चिराना, प्रमोद सैनी, संजय कटारिया मौजूद रहे। बबेरवाल परिवार ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।