खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-शिमला में 10 जुलाई को हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक डकैती के बाद फायरिंग करते हुए भाग रहे 3 आरोपियों को मात्र 30 मिनट में पकड़ने वाली मेहाडा चौकी पुलिस टीम का झुंझुनू से आऐ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अधिकारी व्यवसायिक कार्यालय झुंझुनू के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश भारद्वाज, मुख्य प्रबंधक झुंझुनू एन जी विजयवर्गीय, प्रबंधक झुंझुनू एल शर्मा, ए पी शर्मा प्रबंधक खेतड़ी नगर, विजेंद्र आबूसरिया, नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक ने मेहाङा चौकी इंचार्ज भीम सिंह, वाहन चालक पृथ्वी सिंह, मनोज कुमार, महेश कुमार ,विजय सिंह तथा घनश्याम का सम्मान किया ।खेतङी थाने में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र मीणा व थाना धिकारी हरदयाल सिंह का भी सम्मान किया गया एस बी आई बैंक झुंझुनूं के रीजनल अधिकारी महेश भारद्वाज ने कहा लुटेरों को पकड़ने में जांबाजी पुलिस ने दिखाई अब उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है जिससे पूलिस आगे भी हौसलों के साथ अपराधियों को पकड़ सके वही पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ने कहा पुलिस का नारा है आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय बैंक लुटेरों के खिलाफ जवानों द्वारा तत्परता से की कार्रवाई पुलिस का हौसला बढ़ायेगी और अपराधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा या तो यह क्षेत्र छोड़कर चले जाएं या फिर उनको सलाखों के पीछे जाना ही होगा अब पुलिस के लिए इस घटना के बाद और भी बड़ी चुनौतियां व जिम्मेदारी बढ़ेगी । इस प्रकार के सम्मान समारोह से जवानों के हौसले और ज्यादा बुलंद होंगे और वह हरियाणा से सटे इलाकों पर और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे व अपराधियों पर अंकुश लगाने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे इस मौके पर डॉक्टर पारस वर्मा, पवन कुमार शर्मा, महेंद्र पारीक, धर्मेंद्र सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।