खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. सांसद संतोष अहलावत ने रविवार को ढ़ाढोत कलां ग्राम पंचायत में 58.25 लाख रूपए के सडक़ नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास व नव क्रमोन्नत स्कूल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढ़ाढोत सरपंच ऊषा देवी ने की विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान कविता यादव थी। सांसद अहलावत ने ढ़ाढोत कलां से रायपुर व जीवन निवास को जाने वाली दो सडक़ों के नवीनीकरण के लिए सांसद कोटे से 58.25 लाख रूपए स्वीकृत किए। वहीं गांव के माध्यमिक स्कूल उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर लोकार्पण किया। समारोह के दौरान सांसद अहलावत ने पिछले 4 साल के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए है। इस मौके पर पंस सदस्य सुधा ओला, सरपंच पीडब्लूडी एईएन राकेश कुमार, प्रतिनिधि रमेश पायल, कृष्ण कुमार खांदवा, पचेरी मंडल अध्यक्ष नन्दलाल योगी, सिंघाना राजेश जैदिया, विजेन्द्र भास्कर, महेश जांगिड़, राजपाल पायल, विजयपाल, हरिसिंह पायल, दरिया सिंह, गुरूदयाल कुमावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।