Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क निर्माण में नाले लगाने को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना। उपखंड के मेमदावाली ढाणी तन बनवास के ग्रामीण स्टेट हाईवे 13 की बन रही नई सड़क के नीचे नाली बनवाने की मांग को लेकर सोमवार को SDM नरेश सिंह तवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवा कांग्रेस  मनफूल डैला ने बताया की स्टेट हाईवे 13 कि बन रही नई सड़क के नीचे नाली नहीं छोड़ने पर बरसात का सारा पानी ढाणी में इकट्ठा हो रहा है पहले जब सड़क का निर्माण किया गया था तो सड़क के नीचे नाली का निर्माण किया गया जिससे बरसात का पानी जमा नहीं हो रहा था अब ठेकेदार अपनी मनमर्जी के अनुसार नाली का निर्माण नहीं करवा रहा है।