खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे डॉक्टरों की कमी को लेकर चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में लिखा है राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादले के बाद उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा आने लगी है जिसको लेकर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उदयपुरवाटी अस्पताल में चल रहे रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। कहां है डॉक्टर वह नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण प्रतिदिन अस्पताल में आने वाले हजारों मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही उचित इलाज नहीं मिलने पर यहां से मरीजों को सीकर झुंझुनू नीमकाथाना जाना पड़ रहा है। गरीब लोगों का इलाज नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में मृत्यु हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में इस दौरान कैलाश तंवर,पवन तंवर, प्रकाश चंद, सुभाष चंद्र,राहुल सैनी, योगेश गुर्जर आदि लोग मौजूद थे