Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पानी की सप्लाई कुभांराम परियोजना से करने की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -ग्राम पंचायत रंवा में कुभाराम परियोजना से पेयजल की सप्लाई शुरू करवाने को लेकर नवयुवक मंडल अध्यक्ष हजारीलाल अवाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम संजय कुमार वासू के मार्फत मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि रंवा पंचायत में कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का पानी रंवा में बनी बड़ी टंकी में नही डाला जा रहा, जबकि दो माह से आस-पास की सभी पंचायतों में बनी बड़ी टंकियों में पानी डाला जा रहा है। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या से परेशान होने पर जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी व जलदाय विभाग के एक्सईएन को भी अवगत करा चुके है, लेकिन समस्या का समाधान करने की बजाय सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे है। प्रशासन द्वारा ध्यान नही देने की वजह से गांव की सभी टंकिया खाली पड़ी है तथ् महिलाओं को दो किलोमीटर से पानी लेकर आना पड़ रहा है। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि समस्या को लेकर एक्सईएन जानकारी हासिल कि तो  एक्सईएन ने आश्वासन दिया दो-तीन दिन में अटल सेवा केंद्र की टंकी में कथियाला कुआं वाली टंकी, अंबेडकर कालोनी की कन्या पाठशाला की टंकी तथा जोहड के पास की टकी इन चारो में कुंभाराम का पानी डाल दिया जाएगा लेकिन 15 दिन बादभी समस्या ज्यो की त्यौ बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक जुलाई से स्वय के खर्चे पर प्राइवेट टयूबवैल से पानी डलवाने को मजबूर है। सरपंच रेखा जेवरिया द्वारा भी अधिकारियों को काफी बार पत्र लिखकर भी समस्या से अवगत करा चुकी है,लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हो रहा है। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने एसडीएम से चारो टंकियों को कुभाराम परियोजना से जोड़ने व स्टोरेज के लिए बड़ी टंकी में पानी डलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन में समस्या का समाधान नही हुआ तो सड़क पर आकर आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर शिवकुमार जेवरिया, शिवभगवान शर्मा, राजेश कुमार, अरविंद, राजकुमार, संजय, प्रविण, सुभाष, प्रदीप कुमार, मुलायम सिंह, श्रवण अवाना, ललित कुमार, प्रेम, राजेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।