खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।गाँव बुगाला मे सरकार की अन्नपूर्णा योजना के तहत सोमवार को राउमावि में प्रधानाचार्य विजय कुमार व एसडीएमसी सदस्य मूलचंद बधालिया तथा भंवर सिंह शेखावत ने कक्षा 1 से आठ तक के बच्चों को दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया।उधर जाखल में प्रधानाचार्य जयसिंह सिहाग,भंवर लाल सोनी ने तथा अजाड़ीकला की बालिका स्कूल में सरपंच ओमवती देवी,प्रातः 8 30 बजे अस अम सी अध्यक्ष श्री भंवरलाल सोनी प्रधानाचार्य श्री जयसिंह सिहाग विद्यालय का समस्त स्टाफ व गांव के अनेक अभिभावकों की उपस्थिति में राज्य सरकार की अन्नपूर्णा योजना का सुभारम्भ किया गया। विद्यालय में सोमवार बुधवार एवम शुक्रवार को कक्षा प्रथम से आठवीं सभी बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
कोलसिया।गाँव बुगाला मे सरकार की अन्नपूर्णा योजना के तहत सोमवार को राउमावि में प्रधानाचार्य विजय कुमार व एसडीएमसी सदस्य मूलचंद बधालिया तथा भंवर सिंह शेखावत ने कक्षा 1 से आठ तक के बच्चों को दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया।उधर जाखल में प्रधानाचार्य जयसिंह सिहाग,भंवर लाल सोनी ने तथा अजाड़ीकला की बालिका स्कूल में सरपंच ओमवती देवी,प्रातः 8 30 बजे अस अम सी अध्यक्ष श्री भंवरलाल सोनी प्रधानाचार्य श्री जयसिंह सिहाग विद्यालय का समस्त स्टाफ व गांव के अनेक अभिभावकों की उपस्थिति में राज्य सरकार की अन्नपूर्णा योजना का सुभारम्भ किया गया। विद्यालय में सोमवार बुधवार एवम शुक्रवार को कक्षा प्रथम से आठवीं सभी बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।