Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुहाना में मोबाइल डेंटल वैन ने किया 104 बच्चों का ईलाज

खबर - सुरेंद्र डैला 
डिप्टी सीएमएचओ डॉ डांगी पहुंचे औचक निरीक्षण करने
बुहाना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन टीम ने बुहाना में मंगलवार को 104 बच्चों का ईलाज किया। कैम्प का निरीक्षण करने डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी बुहाना सीएचसी पहुँचे। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि आरबीएसके टीम के प्रयास और तैयारी से सौ से अधिक बच्चों का इलाज सम्भव हुआ। कैम्प में आरबीएसके टीम के डॉ आकाश वीर, डॉ प्रमोद मान, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ सरोज मीना सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।