खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । काजड़ा चुंगी चौराहे के पास सोमवार सुबह एक बाइक और स्कूटी के बिच हुई आमने सामने कि भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नाथ जी की ढाणी में रह रहे हरियाणा के सुंदरेड़ा गांव के बावरिया परिवार का अभय सिंह बावरिया बाइक पर सवार होकर सूरजगढ़ शहर की ओर आ रहा था इसी दौरान काजड़ा चुंगी चौराहे के पास सामने से आते स्कूटी सवार के साथ उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में अभय सिंह व स्कूटी सवार भावठडी गांव निवासी रवि शर्मा घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सको ने अभय सिंह को तो मृत घोषित कर दिया वही गंभीर घायल रवि को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर हैड कांस्टेबल सुनील कुमार भी मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर अस्पताल में घायल से पर्चा बयान लेकर चिकित्सको से उसकी स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने हादसे में मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी ।