खबर - जयंत खाखरा
खेतड़ी -कस्बे के मधुलता सक्सेना पब्लिक स्कूल का रविवार को शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत,विशिष्ठ अतिथि बजरंगलाल शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मोहन नायक पार्षद, डॉ. बलराम भटनागर, उमेश सक्सेना,डॉ. शिव कुमार सैनी,मुरलीधर नालपुरियां, डॉ. पारस वर्मा थे। जबकि अध्यक्षता डॉ. संतोष सैनी प्रचार्य विनोदनी पीजी कॉलेज ने की। पालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि नीव मजबूत होगी तभी बनेगा बच्चों का अच्छा भविष्य बनेगा। आज शिक्षा का युग है तथा इसमें मेहनत करने वाले ही मुकाम को हासिल करते है। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने फीता काटकर व मां शारदे के सामने दीप प्रजवलित कर शुभांरभ किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित सक्सेना ने किया।इस मौके पर कमलेश दुबे, ईश्वर पांडे, कैलाश राजौरिया, बजरंग सिंह एडवोकेट, इन्द्रपाल वर्मा, सुखराम कुमावत, पीयूष सुरोलिया सहित अनेक मौजूद थे।