खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-चिकित्सा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान का बुधवार को बीसीएमओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने निरीक्षण किया। बीसीएमओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान को लेकर विभाग की क्युआरटी टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी के नेतृत्व में खेतड़ी के सभी वार्डो में मौसमी बिमारियो की रोकथाम को लेकर 16 जुलाई को अभियान की शुरूआत की थी। जिसके तहत एमलओ का छिडकांव, जमा गंदे पानी में किटनाशक दवाई का छिडकाव किया जा रहा था। बीसीएमओं ने अभियान चला रही टीमों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी, नर्स द्वितीय सुनिता चनेजा, सविता शर्मा, सुनिल सैनी आदि मौजदू थे।