खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -बसावा के लाडले एवं करगिल शहीद दशरथ कुमार यादव की १९ वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को सुबह १० बजे मनाई गई। शहीद दशरथ कुमार यादव स्मारक समिति के सौजन्य से हुए कार्यक्रम के दौरान बसावा गांव एवं आस पास के गावों के लोगों ने मिलकर करगिल में शहीद हुए दशरथ कुमार यादव को सच्ची श्रद्धाजंलि अपॢत की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बसावा के लाडले शहीद दशरथ कुमार की इस शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने भी शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद दशरथ कुमार यादव स्मारक समिति के अध्यक्ष कैलाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कैप्टेन दीप सिंह शेखावत, प्रधानाचार्य जयसिंह कुलहरि, समाजसेवी ओमप्रकाश यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल बसावा के अध्यक्ष बीरबल यादव, पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह शेखावत, बसावा सरपंच मनीष कुमार, अशोक पटवारी, खिरोड़ के पूर्व सरपंच सतीश कुमार भींचर, समाजसेवी नवरंगलाल दूत, बजरंगलाल जांगिड़ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।