खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित हो रही राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा उपखंड मुख्यालय पर शांति रूप से संपन्न हुई। कसबे के पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विधालय और पिलोद गांव के कीस्टोन कॉलेज में दो सेंटर बनाये गए। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य भर में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती का असर सूरजगढ़ क्षेत्र में भी देखने को मिला। चिड़ावा वृताधिकारी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में सूरजगढ़ थानाधिकारी कमलेश चौधरी के साथ बुहाना , पचेरी,सिंघाना,पिलानी सहित अन्य थानों के अधिकारी अपने जाब्ते और पुलिस लाइन से आये पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा के लिए मुस्तैद नजर आये। कांस्टेबल परीक्षा के चलते क्षेत्र में दो दिनों तक दिन में इंटरनेट सेवा भी बाधित रही जिस कारण आमजन के इंटरनेट से जुड़े कार्य भी प्रभावित हुए। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की दोनों परीक्षा केन्द्रो पर कूल आठ हजार अभ्यर्थियों में से छह हजार नो सौ बीस अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।