खबर - जयंत खांखरा
जन्मदिवस पर पेड़ लगाकर किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ
खेतड़ी -भाजपा नेता इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर के जन्मदिवस पर रविवार को पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हए पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता यदि मन से साथ दे तो इस बार का विधानसभा चुनाव दोनों भाई मिलकर लड़ेगें। पूर्व विधायक ने कहा कि जनता को विस्वास दिलाना चाहता हु कि भाजपा प्रत्याशी का टिकट दोनों भाईयों के बीच ही रहेगा। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार में खेतड़ी विधानसभा से भाजपा का प्रतिनिधि होता तो खेतड़ी का विकास ओर अधिक होता, लेकिन जनता द्वारा दिया गय फैसला सर्वमान्य होता है। इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण का सरंक्षण करना हमारा दायित्व है तथा प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण कर देखभाल करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही हमारे जीवन के लिए काफी फायदेमंद है तथा इसको बचाने के लिए हमे साथ मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने होगें। कार्यक्रम के दौरान राजकीय अजीत अस्पताल में बरगद का पेड़ लगाकर अतिथियों ने पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की। इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए खेतड़ी विधानसभा की 41 पंचायतों में रोजाना वृक्षारोपण किया जाएगा तथा लोगों को पर्यावरण को बचाने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। ग्रामीणों ने भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर को 51 किलो की माला पहनाकर सम्मान किया। बीसीएमओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व सरपंच बनवारीलाल, रामनिवास माधोगढ़, घीसाराम, धर्मेंद्र यादव शिमला, प्रभुदयाल मानोता कलां, सुरेंद्र काजला, जिप सदस्य संतोष शर्मा, गुर्जर महासभा अध्यक्ष प्रभूराम राजोता, एडवोकेट गजानंद यादव, महीपाल दौराता, विश्वनाथ अग्रवाल, रोहताश मनकस, मंडल अध्यक्ष रधुनंदन शाह, कैलाश स्वामी, सत्यनारायण भार्गव, निखिल शर्मा, मुकेश, , श्यामलाल सैनी, उमराव गुर्जर, प्रभूराम मणकश सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शीशराम गुर्जर ने किया।