Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद संतोष अहलावत के जन्मदिवस पर अजीत अस्पताल में किया पौधारोपण

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ृी -बरसात के मौसम में  इन दिनों  हरित क्रांति लाने में  पूरे जिले में पौधारोपण का कार्यक्रम अपने चरम पर है  चाहे  किसी जनप्रतिनिधि का जन्मदिवस हो या किसी विकास समिति के तत्वाधान में  पौधारोपण का कार्यक्रम हो या किसी NGO के माध्यम से या फिर किसी  पर्यावरण प्रेमी  की प्रेरणा से  हर कोई  पौधारोपण करके  हरित क्रांति में अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रहा है इसी कड़ी में  कस्बे के राजकीय अजीत अस्पताल परिसर में सांसद संतोष अहलावत के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में पीपल का पेड़ लगाकर पालन पोषण करने की जिम्मेवारी ली। कार्यकर्ताओं ने एक पेड़  सांसद झुंझुनूं का नाम दिया है। इस मौके पर पूर्व उपसरपंच शीशराम गुर्जर मानोता, गुर्जर महासभा अध्यक्ष प्रभूराम गुर्जर राजोता, सुनिता चनेजा, सुनिता गुर्जर, संजय भूरिया आदि मौजूद थे।