प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज शुक्रवार को दूसरे दिन चेलासी के अटल सेवा केंद्र में की जनसुनवाई जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के दूसरे दिन गांव चेलासी के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली गंदे पानी नाला निर्माण पानी की पाइप लाइन डलवाने संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देशित किया इस मौके पर प्रधान गजाधर ढाका ने 20.16 लाख के विकाश कार्यो की घोषणा की जिसमें गंगासागर की ढाणी से पनाराम सेनी के घर की और ग्रेवल सड़क बड़वासी सड़क से नीम जोहड़ होते हुए केरु सीमा तक ग्रेवल सड़क तेतरवालो केई ढाणी में सार्वजनिक टंकी से कैलाश चोटिया के फार्म हाउस की और नवलगढ काकड़ तक ग्रेवल सड़क बनाने की घोषणा की व प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यकाल में विकाश के नए आयाम स्थापित हुए ह व ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले ग्रामीण।इस मौके पर सरपंच नविता सैनी, जिलापरिषद सदस्य पदमा देवी,पंचयात समिति सदस्य सुनीता देवी,उपसरपंच कन्हयालाल शर्मा,पूर्व सरपंच कांता देवी,पंच नेकीराम,देवकी देवी,पूजा कुमारी,सिसुपाल सिंह विद्याधर लांबा पीओ बलबीर ढाका,पीएचडी जेएन राकेश ओला,जेटीए सुमित्रा देवी,पटवारी राजेन्द्र कुमार ग्रामसेवक अमरचंद धीवा आदि मौजूद थे। इस दौरान प्रधान ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहबतसर में ग्रामीणों व स्कूली बचो से मिले जिसमे युवा मंडल ने खेल ग्राउंड को विकसित करवाने की मांग की जिस पर तुरन्त अधिकारियों को मौका दिख कर कार्य करने के आदेश दिए ग्रामीणों ने स्कूल में जर्जर टंकी की मरमत करने की नाला निर्माण कमरों की मरमत आदि की मांग की जिस पर प्रधान मौका देख कर अधिकारियों को निर्देश दिए। व राजकीय आदर्श मा विद्यालय चेलासी राजकीय प्रा. विद्यालय डहर चेलासी राजकीय विद्यालय बलवंतपुरा व डालना जोहड़ में भी जनसुनवाई की इस मोके पर हरिसिंह,समीन बानो, अशोक कुमार,विनोद पुनिया महेंद्र सिंह दुलड आदि मौजूद थे ।