खबर - विकास कनवा
कारी में 38.42 लाख के विकाश कार्य की घोषणा की
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को कारी के अटल सेवा केंद्र में की जनसुनवाई जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में गांव कारी के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देशित किया इस मौके मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका ने सहकारी समिति की जीएसएस गोदाम का लोकार्पण किया इस मौके पर धर्मवीर माठ, जीएसएस अध्यक्ष जूथाराम सरपंच रवि केरु,पूर्व सरपंच पितराम ऐचरा पूर्व शिवदयाल पारीक,पूर्व सरपंच मोहन धायल,पूर्व सरपंच ओम प्रकाश डूडी,दयाराम माठ, हरलाल सैनी, नेमीचंद पचार आदि मौजूद थे।इस मौके पर प्रधान ढाका ने 38.42 लाख के विकाश कार्य की स्वीकृति जारी की जिसमे गुसाइयो की ढाणी में निर्मित सीसी सड़क से भगेरा डामर सड़क तक ग्रेवल सड़क क़ारी में पूर्व निर्मित ग्रेवल सड़क से बिदामी देवी के घर की ओर ग्रेवल सड़क वीणादास की ढाणी में डामर सड़क से ढाका के बॉस सीमा तक ग्रेवल सड़क कारी में में पूर्व निर्मित ग्रेवल सड़क से शिवचंद माठ के घर की औऱ ग्रेवल सड़क गांव धायलो के बॉस में भगेरा सड़क से पूर्व निर्मित ग्रेवल सड़क तक ग्रेवल सड़क व ग्राम गुसाइयो की ढाणी में डामर रॉड से सार्दुलपुरी के घर की और ग्रेवल सड़क बनाने की घोषणा की। व प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा काम किया काम करेंगे म घोषणा नही काम करता हु गांवो के विकाश में कोई कोर कसर नही रहेगी। इस मौके पर गांव वालों की मांग पर सहकारी समिति में 1.50 लाख की लागत से टीन शेड बनाने की घोषणा की इस मौके पर पंच रामधन धायल,पंच अमीलाल पंच अनिता पचार,पंच रतनी देवी,पंच सदा कंवर पंच खायलीराम पंच रामेश्वरलाल पूर्व सैनिक कैप्टन हरलाल सिंह,जगदीश माठ शिवचंद माठ, मूलचंद डूडी,रामु चावरिया,सेडूराम देवलिया आदि मौजूद थे
स्कूलों में लिया व्यवस्थाओ का जायजा
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान ढाका ने राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय कारी में शिक्षकों व विद्यार्थियों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की जिसमे सोचालय व ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की व प्रतिभावान विधार्थियो का प्रधान ढाका ने सॉल व माल्यर्पण कर सम्मान किया ।राजकीय मा.विधालय वाणीदास की ढाणी में जनसुनवाई की जिसमे प्रधान नामांकन बढ़ाने की बात कर रहे थे तबी एक छात्रा ने प्रधान से सवाल किया कि सरकारी अध्यापक खुद अपने बच्चे प्राइवेट स्कूलों में भेजते ह।व राजकीय मा. विद्यालय गुसाईयो की ढाणी में भी समस्या सुनी।