Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चित्तौड़गढ़ माली समाज द्वारा आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़  -मंदसौर में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में माली समाज द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले माली समाज विकास संस्थान,सैनी माली विकास संस्थान,आई इंडिया सैनी सेवा समाज,राजस्थान माली सैनी युवा महासभा,माली युवा सेवा संस्थान के नेतत्व में समाज के प्रभुत्व नागरिक गण व युवाओ और महिलाओ के साथ महात्मा ज्योति बा फुले सर्कल से कलेक्ट्री तक पैदल मार्च कर बलात्कारियो को फांसी की सजा की मांग के नारो के साथ प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर संस्था जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल माली ने बताया की मंदसौर में पीड़िता को न्याय के लिए चित्तौरगढ़ माली समाज ने एक साथ मिलकर विरोध पर्दशन किया साथ ही सैनी माली विकास संस्थान राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन माली ने अपराधो के खिलाफ इंदौर रेप काण्ड का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने व 23 दिन में आरोपी को फांसी की सजा की मांग की हैं साथ ही युवा नगर अध्यक्ष रामेश्वर माली ने मंदसौर काण्ड की गौर निंदा की, इस अवसर पर समाज के प्रभुत्व नागरिक बंशीलाल,प्यारचन्द्र,रतनलाल,देवीलाल,किशनलाल,जगदीशचंद्र,बेनीराम,रामचंद्र,शिव,सत्तू,बोथमल,बालकिशन,हेमराज,शंकर,चतरू,कमलेश,गोविन्द,ईश्वर,दीपक,चंपालाल, रामचंद्र,छोटू,कान्हा,देवीलाल,भेरूलाल, सत्यनारायण,टीलू,राजकुमार,किशन,रतन,विनोद,रोहित,बा, व महिला मोर्चा में राजश्री देवी,वर्षा,चन्दा,चाँदी बाई,जमकु बाई,संतोष देवी,घोघला बाई,कमला बाई,नानी बाई,कैलाशी बाई.आशा देवी,लीला देवी,कमला बाई,रामु बाई,नंदू बाई आदि समाजिक जनो के साथ विरोध प्रर्दशन किया !