Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार की योजनाओं आमजन तक पहुंचाए

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी विधानसभा के शिमला ग्राम पंचायत से बुथ लाभार्थी सम्मेलन का शुभारंभ किया गया . खेतड़ी विधानसभा में आगामी सभी 41 ग्राम पंचायतों में 216 बूथॊ पर बूथ स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन के संयोजक के तौर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह हरडिया और पुर्व भाजयुमो अध्यक्ष सतवीर गुर्जर को  जिम्मेदारी दी गई है . जिसका आगाज शिमला ग्राम पंचायत में 100 से ज्यादा सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मान करके किया गया . कार्यक्रम में सरपंच धर्मेंद्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां की ऐसे कार्यक्रमों से भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में  जागरूकता आ रही है और एक सकारात्मक वातावरण  पार्टी के पक्ष में तय हो रहा है . कार्यक्रम में  भाजपा के  खेतड़ी विधानसभा में  विस्तारक के तौर पर  पिछले  अप्रैल माह से  अनवरत कार्य करते हुए भूपेंद्र सिंह ने  भाजपा संगठन इतिहास का परिचय देते हुए  उपस्थित सभी लाभार्थियों को  संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रथम ध्येय प्रत्येक भारतीय को सक्षम बनाते हुए  एक विकसित भारत की संकल्पना को सिद्ध करना है . राजेंद्र सिंह हरडिया ने  केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहां की भारत का किसान दाता हुआ करता था जिसे पिछले कई सालों की कांग्रेस सरकार ने याचक बनाकर रख दिया थाजिसे नरेंद्र मोदी सरकार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुना करके उन्हें भारतीय किसानों को दाता बनाने की दिशा में स्वर्णिम पहल की है और किसान वर्ग विशेष मजबूत हुआ है . वही सतवीर गुर्जर ने राज्य सरकार की भामाशाहसुकन्यासमृद्धिराजश्री योजनाकेटल शेडआदीका उल्लेख करते हुए कहां की यह सभी अभूतपूर्व योजनाएं आदरणीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित हुई है इसलिए हम सभी को  एक बार फिर से राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेतड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान अमर सिंह गुर्जर ने की अमर सिंह ने कहा कि वर्तमान में विपक्षी दल समाज को  तोड़कर पुनः शासन में स्थापित होने की कुटिल चाले चल रहा हैजिसका जवाब इस बार खेतड़ी की जनता खेतड़ी में भाजपा का विधायक बना कर देगी. कार्यक्रम में भाजपा  मंडल महामंत्री संतोष शर्मा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष जिले सिंह यादव पंचायत समिति सदस्य रामनिवास यादव उपाध्यक्ष सुरेश जोशी भोलाराम यादव रामनिवास गुर्जर सहित अनेकों लाभार्थी महिला एवं  पुरुष मौजूद थे.