खबर - अरुण मूंड
झुन्झुनू, मंडावा मोड़ के पास स्थित आर एंड आर सीटी स्कैन एंड सोनोग्राफी सेंटर का जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं सूरजगढ़ विधायक श्रवण चौधरी के शुभ कर कमलों से शुभारंभ हुआ। सेंटर मे उपलब्ध 16 स्लाइस सिटी स्कैन व अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन की सम्पूर्ण जानकारी रेडियोलोजिस्ट डॉ सुनील कुमार सैनी ने दी। डॉ कमल चंद सैनी ने बताया कि इस तरह की सिटी स्कैन शेखावाटी मे पहली है तथा 2 डी इको ,टी म टी, व पैथ लैब की सभी जांच 24 घंटे उपलब्ध हैं। उद्धघाटन समारोह मंडावा विधायक नरेन्द्र कुमार ,सभापति सुदेश अलाहवत,शहर काजी शफी उला, काजी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना शब्बीर अहमद,दिनेश सूंडा, राजेश बाबल, एम डी चोपदार,राजू मरिखसर, राजेन्द्र फौजी, ख़ादिम हुसैन,खलील बुडाना आदि अतिथि मौजूद रहे, संचालक राजेश रेवाड़ ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।