खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।गाँव बुगाला मे बारिश का दौर जहां एक तरफ से तो किसानों और फसल के लिए शुभचिंतक है वही दूसरी और कई बार आमजन के लिए परेशानी बन जाता है। शानिवार को तेज बारिश के चलते गांव के मेघवाल बस्ती में पानी के बहाव से खेत की चारदीवारी गिर गई तथा रास्ते का कटान हो गया। इसकी शिकायत लोगों ने सरपंच से की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है ये आम रास्ता होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हालात ये है कि किसी वाहन का गुजरना तो दूर की बात है इंसान पैदल भी नही निकल सकता। इसके अलावा गत दिनों पाबुधाम मार्ग पर बनी सड़क की नाली भी टूट गई है। जिससे भी आमजन परेशान है। शिकायत करने वालों में महेंद्र बुगालिया, राजेंद्र मेघवाल, शिवप्रसाद मेघवाल, हरिश्चन्द्र, रामकरण, प्रकाश, राजीव, मुखराम, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।
कोलसिया।गाँव बुगाला मे बारिश का दौर जहां एक तरफ से तो किसानों और फसल के लिए शुभचिंतक है वही दूसरी और कई बार आमजन के लिए परेशानी बन जाता है। शानिवार को तेज बारिश के चलते गांव के मेघवाल बस्ती में पानी के बहाव से खेत की चारदीवारी गिर गई तथा रास्ते का कटान हो गया। इसकी शिकायत लोगों ने सरपंच से की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है ये आम रास्ता होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हालात ये है कि किसी वाहन का गुजरना तो दूर की बात है इंसान पैदल भी नही निकल सकता। इसके अलावा गत दिनों पाबुधाम मार्ग पर बनी सड़क की नाली भी टूट गई है। जिससे भी आमजन परेशान है। शिकायत करने वालों में महेंद्र बुगालिया, राजेंद्र मेघवाल, शिवप्रसाद मेघवाल, हरिश्चन्द्र, रामकरण, प्रकाश, राजीव, मुखराम, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।