खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे में आधे घंटे तक झमाझम हुई बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बारिश से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हो लेकिन राहगीरों के लिए बरसात राहत से अधिक आफत बन गई। झुंझुनू रोड पर बारिश होते ही डिवाइडर के दोनों तरफ पानी ही पानी हो जाता है। वह दुकानदार व स्थानीय लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।वही उदयपुरवाटी तहसील परिसर में भी आधे घंटे तक हुई जमकर बारिश से तहसील परिसर जलमग्न हो गया। झुंझुनू रोड पर राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उदयपुरवाटी नगर पालिका प्रशासन की ओर से बारिश के पानी को निकालने के लिए कोई समाधान नहीं किया जा रहा। उदयपुरवाटी में हल्की सी बारिश होते ही झुंझुनू रोड पर एक 1 फीट पानी जमा हो जाता है जिससे राहगीर में टू व्हीलर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उदयपुरवाटी नगरपालिका के पास बारिश से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। अन्यथा उदयपुरवाटी में हो रही हल्की बारिश से चारों ओर बारिश का पानी बराव हो जाता है।