Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान पुलिस की कॉस्टेबल परीक्षा शनिवार को

खबर -पवन शर्मा 
दो सेंटरों पर दो हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 
सूरजगढ़ - सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबलों की भर्ती लिए आज शनिवार से परीक्षाएं आयोजित होगी। सूरजगढ़ क्षेत्र में भी दो परीक्षा केन्द्रो पर इन परीक्षाओ का आयोजन होगा। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि सूरजगढ़ क्षेत्र में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कस्बे के पालीराम बृजलाल सीनियर स्कूल और पिलोद के कीस्टोन कॉलेज में सेंटर बनाये गए है इन दोनों सेंटरों पर दो पारियो में होने वाली परीक्षाओ में करीब दो हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। थानाधिकारी ने बताया की परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सेंटरों के पास सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये गए है सीसी टीवी केमरो से सेंटरों के आसपास चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कमलेश चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक आईटम ले जाने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा इन सेंटरों के पास स्थित होटल ढाबो वालो को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि व व्यक्ति दिखाई दिए जाने पर पुलिस को सूचना देने के बारे में निर्देश दिए गए है।