खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम पर दांता में शुक्रवार को लाडा़े कार्यक्रम आयोजित किया गया। दांता के नित्यानन्द एकेडमी स्कूल में जब विद्यालय के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने मंच पर एक साथ लाड़ो कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नाटक व गीतो के माध्यम से एक कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक प्रस्तुति दी तो दर्शको की आंखो में आंसू छलक पड़े। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियो व अभिभावको को करीब छ: घंटे बांधे रखा। इस मौके पर नित्यानन्द विद्यालय के होनहार व पूर्व विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। समारोह के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद चोटिया, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोनी, सहायक अभियंता जितेन्द्रसिंह,नीजि शिक्षण संघ के रतनसिंह पिलानियां व बजरंगलाल रणवां सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद व गणमान्यजन मौजूद थे। विद्यालय के निदेशक रिछपाल खीचड़, हेमाराम शास्त्री व नेमीचंद ढ़ाका आदि ने अतिथियों का भी माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया। ।लाडा़े कार्यक्रम के साथ ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर विद्यालय के होनहार व पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। स्वामी नित्यानन्द विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी तो आज सरकारी या नीजि क्षेत्र में किसी मुकाम तक पहुंचे है उनको माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं हाल ही बोर्ड परीक्षाओ में अव्वल रहे विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया । आयोजित किया गया। में जब विद्यालय के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने मंच पर एक साथ लाड़ो कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नाटक व गीतो के माध्यम से एक कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक प्रस्तुति दी तो दर्शको की आंखो में आंसू छलक पड़े। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियो व अभिभावको को करीब छ: घंटे बांधे रखा। इस मौके पर नित्यानन्द विद्यालय के होनहार व पूर्व विद्यार्थियो का सम्मान भी किया गया। वहीं विद्यालय के निदेशक रिछपाल खीचड़, हेमाराम शास्त्री व नेमीचंद ढ़ाका, प्रधानाचार्य गोपाल बागड़ा, देवकरण पारीक आदि ने अतिथियों का भी माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद चोटिया थे वहीं ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोनी, सहायक अभियंता जितेन्द्रसिंह,नीजि शिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल रणवां व रतनसिंह पिलानियां, नेमीचंद ढाक़ा, बाबूलाल हल्दुनियां, दानवीरसिंह, डॉ बीएल चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद व गणमान्यजन मौजूद थे।