Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीएससी फाईनल ईयर परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने फहराया परचम

खबर - हर्ष स्वामी 

सिंघाना. कस्बे की न्यू ईडन पब्लिक स्कूल ने 10,12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठता सिद्ध करके क्षेत्र में सफलता का परचम फहराया था। अब न्यू ईडन महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने बीएससी फाईनल ईयर के परीक्षा परिणाम में बेहतर रिजल्ट देकर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा है। शनिवार सांय निदेशक अनिल गोदारा व अनिता गोदारा के नेतृत्व में मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। प्राचार्य डॉ. आनन्द कुमार रॉय ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा पूजा शर्मा 81.33 प्रतिशत, कल्पना कुमारी 78.88 प्रतिशत व काजल 78.44 प्रतिशत के साथ शानदार परिणाम परम्परा को कायम रखा। इस दौरान महाविद्यालय प्रागंण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्राओं का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर सुनिता सिंह, सुशीला, संजय, पिंकी सैनी, एमके शर्मा, विजेन्द्र कुमार, बाबुलाल, रामकिशन भीमसिंह आदि मौजूद थे।