Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम-बॉलीबॉल कोर्ट बनाने की घोषणा

खबर - विकास कनवा 
नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका  ने टोडपूरा में खेल ग्राउंड बनाने की घोषणा
अटल सेवा केंद्र में सुनी जनसमस्याएं, किया निस्तारण 
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत मंगलवार  को गांव टोडपूरा  के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर  प्रधान ने गांव में खेल ग्राउंड बनाने की घोषणा की व मलजी की जोहड़ी में ट्यूबवेल करवाने टंकी की पाइप लाइन टंकी की छत की मरमत की घोषणा की इस मौके पर एबीईओ उमेद महल पंचायत प्रसार अधिकारी बंसीधर कालेर कनिष्क सहायक विकाश खीचड़ सरपंच पंकज मीणा, पूर्व बंसीधर मीणा पूर्व सरपंच मूलचंद स्वामी,पंच सोहन सैनी, पंच तीजा देवी श्योपालराम,रूढ़मल सैनी, बद्रीप्रशाद मीणा,राकेश मीणा सिसुपाल गढ़वाल,सूबेदार मेजर सरदार सिंह प्रहलाद धींवा, अमरसिंह धींवा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत पर प्रधान ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चनावत की ढाणी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया व शिक्षकों और बच्चों से रूबरू हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिसमे गांव वालों की मांग पर स्कूल में छत की मरमत टंकी की रिपेरिंग व पाइप लाइन डलवाने की घोषणा। इस दौरान शहीद जगदीश प्रसाद धींवा ।राजकीय उच्च प्रा. विद्यालय में बच्चों की मांग कमरा बनाने की घोषणा की। व राजकीय आदर्श उच्च मा.विद्यालय तोड़पुरा में ग्रामीणों व बच्चों की मांग पर पंखे लगवाने खेलने के लिए बॉलीबॉल कोर्ट बनाने पोशाहार बनाने जगह पर टेनसेड लगवाने की घोषणा की। इस मौके पूर्व सैनिक स्योपलसिंघ शेखावत,बजरंग सिंह,विशाल सिंह,सरोज देवी रेखा देवी,मूलचंद सैनी, रामनिवास श्री राम राजेश धींवा महेश गढ़वाल सतेन्द्र शेखावत पिंटू धींवा आदि मौजूद थे।