Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण 12 जुलाई से

खबर - राजसमाचार 
कैरू ग्राम के अटल सेवा केन्द्र में आज करेगें नवलगढ प्रधान जनसुनवाई
नवलगढ-प्रधान गजाधर ढाका ने बुधवार को प्रधान कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान के बताया कि प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम का तीसरा  चरण आज कैरू ग्राम से शुरू होगा। कार्यक्रम के दौरान कैरू ग्राम के राजस्व ग्राम में संचालित राजकीय विधालय में जाकर स्कूलो की समस्याओ के बारे में जानकारी लेगें वही सरकारी विधालय में अघ्ययनरत विधार्थियो से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी लेगे। बच्चो को सरकारी विधालयो में अध्ययन के लिये प्रेरित करेगे। स्कूलो की के निरीक्षण के बाद कैरू ग्राम के अटल सेवा केन्द्र में प्रधान जनसुनवाई करेगें। वही ग्रामीणा से रूबरू होकर उनकी समस्याओ का समाधान करेगें। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियो का सम्मान भी किया जायेगा। प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम का समापन 16 अगस्त को होगा।