खेतड़ी - पूरे प्रदेश भर की राजकीय विद्यालयों में अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दूध पिला कर शुभारंभ किया जा रहा है सोमवार को कस्बे की खेतड़ी के राजकीय जय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ,डीईईओ रुपेंद्र सिंह शेखावत, बीसीएमओ डॉक्टर छोटे ला ल गुर्जर, पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके विधिवत दुग्ध योजना का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को दूध पिलाया ।पूर्व विधायक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन दूध पिलाया जाएगा लेकिन मैं सरकार से यह गुजारिश करता हूं कि 3 दिन बच्चों को छाछ भी पिलाई जाए जिससे वे और स्वस्थ रहें । साथ ही पूर्व विधायक ने कहां की दूध में चीनी के लिए बजट आवंटित नहीं है इसके लिए भी वह सरकार से बजट आवंटित करवाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे और भामाशाहों की मदद से भी विद्यार्थियों के दूध को मीठा करने के लिए चीनी की व्यवस्था करवाएंगे उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि सरकार सिर्फ योजना बनाती है लेकिन उसको लागू करने का पूरा जिम्मा प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभाग का होता है यदि इस दूध योजना को सभी मिलकर एक साथ पूर्ण भागीदारी के साथ लागू करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे तो यह योजना सही रूप से अनवरत लागू रहेगी और नन्हे मुन्ने बच्चे कुपोषण से दूर रहेंगे। साथ ही वासु ने कहा कि एक विशेष कमेटी गठित करके मैं स्वयं हर माह इस संबंध में बैठक लूंगा और पूरे दुग्ध योजना कार्यक्रम की समय-समय पर जांच कर मॉनिटरिंग करूंगा। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास यूनिफॉर्म नहीं है उनको भी यूनिफार्म मुहैया करवाएंगे। बीसीएमओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने वर्तमान प्राप्त अंकों में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने वाले विद्यार्थियों को इस बार पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर अशोक सिंह शेखावत, प्रिंसिपल राधेश्याम जांगीड़ ,मंजू सैनी, उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक रमाकांत वर्मा ने किया। वही बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाजपा कार्यकर्ता डॉक्टर सोमदत्त भगत के नेतृत्व में दूध योजना का शुभारंभ किया गया वहीं राजकीय संस्कृत विद्यालय में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह के नेतृत्व तथा उपखंड के बढ़ाओ कि राजकीय स्कूल में फतेह सिंह शेखावत ने दूध योजना का विधिवत शुभारंभ किया।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel