Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाढ़ा की ढ़ाणी व चुड़ी की ढ़ाणी में चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खबर - हर्ष स्वामी 
खेतड़ी नगर -एक ही रात में दो जगह चोरी करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने झुंझुनूं जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि 11 मई की रात को बाढ़ा की ढ़ाणी निवासी नरेशसिंह व चुड़ी की ढ़ाणी तन नंगली सलेंदीसिंह निवासी विजयसिंह केे घर के पीदे की खिड़की तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में चोरी के मुख्य आरोपी नयाबास निवासी हजारी मीणा को झुंझुनूं जेल से प्रोडेकेशन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि इन चोरियों के मामले में पहले भी भाटिवाड़ निवासी देवेंद्र उर्फ कालू जाट को झुंझुनूं जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। जो पीसी रिमांड पर चल रहा है। देवेंद्र ने पुछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने वाले मुख्य आरोपी हजारी मीणा के बारे में बताया साथ ही उकी निशानदेही पर चोरी किए गए रूपए भी बरामद कर लिए।