खबर - राकेश सोनी
कोलसिया। कोलसिया मे स्व.बीरबल सिंह डुडी पुत्र सोनाराम डुडी की लाडो को शुक्रवार को घोडी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली। बेटी सरिता की बिदौरी मे माँ पूर्व अध्यापिका भगवती देवी की चौथी बेटी की बिदौरी निकाली गई। जिसमे इसका भाई सुधीर डुडी समेत परिजन व रिश्तेदार शामिल हुए और समाज को बेटी बचाओ- बेटी पढा़ओ का संदेश दिया।