खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । नगरपालिका क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के प्रयासों में पालिका प्रसाशन ने तेजी शुरू कर दी है। नगरपालिका के वार्ड 1 ,2,12,13 ,18,19 ,20 में रहने वाले लोगो के लिए गंदे पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने से पुराने बस स्टैंड ,फरट चौराहे के पास कुम्हारो के मोहल्ले समेत अन्य स्थानों पर गंदा पानी रुक जाता है जिससे यहां के वाशिंदो को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है ऐसे में वार्ड 18 के पार्षद रुकमानंद सैनी ,वार्ड पांच के रणधीर सिंह ,वार्ड दो की पार्षद के पति नरेंद्र शेखावत ने सीकर -लोहारू हाइवे के पास एक बड़े नाले के निर्माण करने की मांग करते हुए अधिशाषी अधिकारी हेमंत को ज्ञापन दिया था। पार्षदों द्वारा की गई मांग को देखते हुए पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने बुधवार को ईओ हेमंत तंवर को पार्षदों द्वारा की गई मांग को पूरा करने के निर्देश देते हुए नाले का प्रस्ताव बनाकर उस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। ईओ हेमंत ने बताया की तीनो द्वारा की गई मांग के बाद ठेकेदार को फरट चौराहे से गोशाला बीहड़ तक नगर पालिका के पानी निकासी के लिए बनाये गए टैंक तक की लंबाई नाप उसके लिए अनुमानित राशी की गणना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हेमंत ने बताया की इस नाले के निर्माण के बाद आधा दर्जन से से अधिक वार्डो में पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा।