खबर - जयंत खांखरा
खेतडी -भारत पाकिस्तान युद्ध मे अपनी विरता दिखाने वाले स्याही की ढाणी रसुलपुर के स्व. सुबेदार भागीरथ सिंह फागणा की मुर्ती का अनावरण पुर्व मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के संयोजक भागीरथ सिंह के पुत्र हरि सिंह फागणा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता केप्टन पाबुदान सिंह, मुख्य अतिथी पुर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथी कांग्रेस ब्लोक अध्यक्ष खेतडी प्रथम गोकुल चन्द सेनी, कांग्रेस ब्लोक अध्यक्ष द्वितीय ग्यारसी लाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम मे सुबेदार भागीरथ सिंह फागणा की प्रतिमा का अनावरण किया गया तथा उनके द्वारा 1962 व1971 के युद्ध मे गोलीया लगने के बाद भी दुशमनो के दांत खटे कर दीये। अपने उद्बोदन मे कप्तान पाबुदान सिंह गोकुल चन्द सेनी डाॅ जितेन्द्र सिंह ने उनके द्वारा देश के प्रति किये गये शोर्य प्रदर्शन की प्रशन्सा की कार्यक्रम का संचालन बनवारी लाल फागणा ने किया तथा कार्यक्रम मे उपस्थित रणवीर सिंह फागणा गुणीनीचा, मुकेश छाबडी, निरंजन लाल फागणा, रमेश फागणा रसुलपुर, उम्मेद बुरका, चुनीलाल चनेजा, इन्सपेक्टर बनवारी लाल फागणा व लक्ष्मण सिंह सिराधना आदि रहे ।