Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस के डर से मकान के पिछे छोड़ गए चोरी किए गहने

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -मांदरी में पांच दिन पूर्व हुई चोरी के गहने पीडित के घर से पिछे से पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिए है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया सवाई सिंह निवासी मांदरी ने 28 जुन को अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके घर से सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस  टीम वारदात के खुल्लासे के लिए लगाई गई। थानाधिकारी ने बताया कि चोर पुलिस के डर से चोरी किए गए आभूषण सवाई सिंह के मकान के छोड़ गए।  घटना की सूचना पर थानाधिकारी हरदयाल सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुचे तथा मकान के पिछे से  सोने की पोंची, रखड़ी, सोने का हार, तीन नाक के काटें, एक जोड़ी कानो की, दो जोड़ी चांदी की पायल व चुटकी बरामद कर ली। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आभूषणों को तो बरामद कर लिया। थानाधिकारी के अनुसार वारदात में शामिल आरोपियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया है तथा जल्द ही मामले का खुल्लासा किया जाएगा।