खबर - अनिल मिंतर
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा शहर मण्डल की बैठक आयोजित
नवलगढ़-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 7 जुलाई को जयपुर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज सीकर रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में शहर मण्डल की बैठक भाजपा नेता रवि सैनी के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में मण्डल अध्यक्ष जयंति बील ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा नेता रवि सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को लेकर जाने की जिम्मेदारी सौपीं। कहा कि नरेन्द्र मोदी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वितों से मिलेगें। लाभान्वितों को मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा। बैठक में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर शहर महामंत्री रामगोपाल चोबदार,मनीष विश्नोलिया, उपाध्यक्ष श्याम तंवर,हरीसिंह सोलंकी,विकेश रॉयल,मण्डल मंत्री विनोद सैनी,देवेश पारासर, दिनेश कुमार सैनी, श्रवण कुमार सैनी, नवल किशोर सैनी, अजय शर्मा, दुर्गेश शर्मा, सुरेश कुमार मील, दिनेश कुमार सैनी, पीरामल सैनी,संदीप वाल्मिकी, संजय कटारिया मौजूद रहे।